You are here
Home > Poster Dwara Sandesh
पोस्टर द्वारा सन्देश ” आगमन संस्था की नयी पहल ( शुरुआत 5 जनवरी 2017 को )
बेटी बचाने के अपने अभियान को और अधिक धार देते हुए सामाजिक संस्था आगमन ने कई अभियान चला रखा है इन्ही में एक है ” पोस्टर द्वारा सन्देश ” देना है, इस अभियान के तहत  सरकारी अस्पतालों सार्वजानिक स्थलों और नर्सिंग होम में सन्देश युक्त बड़े और छोटे पोस्टर के साथ वॉल राइटिंग भी कराये जाते है । इस अभियान की शुरुआत 5 जनवरी 2017 को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में सात पोस्टर लगाने के साथ किया गया था।
Top