Poster Dwara Sandesh “ पोस्टर द्वारा सन्देश ” आगमन संस्था की नयी पहल ( शुरुआत 5 जनवरी 2017 को ) बेटी बचाने के अपने अभियान को और अधिक धार देते हुए सामाजिक संस्था आगमन ने कई अभियान चला रखा है इन्ही में एक है ” पोस्टर द्वारा सन्देश ” देना है, इस अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों सार्वजानिक स्थलों और नर्सिंग होम में सन्देश युक्त बड़े और छोटे पोस्टर के साथ वॉल राइटिंग भी कराये जाते है । इस अभियान की शुरुआत 5 जनवरी 2017 को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में सात पोस्टर लगाने के साथ किया गया था। Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Send email Mail 0 Total Shares