Recent Event- Mahadev Beti Bachane Ki Goonj Highlights by aagadmin - July 30, 2018July 30, 20180 बोल बम संग बेटी बचाओं के नारे से गूंजा सारंगनाथ धाम शिवभक्तों ने ली शपथ नहीं करेंगे कन्या भ्रूण ह्त्या सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिरों पर होगा आयोजन आज सावन का पहला सोमवार है सावन के पहले सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में हर बोल बम के जयकारों के साथ बेटी बचाओं के नारे से गूंज उठी। वाराणसी के सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर के आस पास मेला क्षेत्र में “सामाजिक संस्था आगमन” द्वारा शिवभक्तों को कन्या भ्रूण ह्त्या के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत शिवभक्तों को न सिर्फ बेटियों के महत्व से रूबरू कराया गया बल्कि उन्हें कन्या भ्रूण ह्त्या रोकने और इसके खिलाफ आवाज बनने की शपथ भी दिलाई गयी। शिवभक्तों को कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ जागरूक करने के लिए जादूगरी का सहारा भी लिया गया। जादूगर किरण और जितेंद्र ने अपनी जादूगरी के माध्यम से शिवभक्तों को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक किया और इस कुरीति को समाज से दूर करने की अपील भी की। मेला क्षेत्र के अलग अलग छः जगहों पर आयोजन के जरिये सामाजिक संस्था आगमन द्वारा शिवभक्तों को कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने की शपथ भी दिलाई। बता दे की संस्था द्वारा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को अलग अलग शिव मंदिर क्षेत्र में ये अभियान चलाया जायेगा जिसकी शुरुआत आज सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर से हुआ ।जादूगर किरण और जितेंद्र संग रजनीश सेठ शिव कुमार और सन्नी कुमार का विशेष सहयोग रहा। Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Send email Mail 0 Total Shares