You are here
Home > Aagaman Meetings > Aagaman: अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाते हुए

Aagaman: अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाते हुए

 आगमन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए काशी की बेटी लक्ष्मी बाई के शहीद दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनके जन्म स्थान अस्सी क्षेत्र से दो बेटीयों को शिक्षा दिलाने के लिए गोद लेने की घोषणा करेगी जिसे 15 जुलाई 15 तक बढ़ा कर 21 की संख्या कर देगी ,शेष 19 बेटियां शहर के दूसरे मुहल्लों एवं गाँव से होगी। " पढ़ेगी मुनियाँ " के इस अभियान में अब तक 2 बेटियों का सुनील साह ,1- 1 बेटियों का डॉ जोया सैटिन ,मनीष मल्होत्रा ,डॉ ए के सिंह ,दिनेश गुप्ता ,राकेश कुशवाहा ने खर्च उठायेगे। अन्य सहयोगियों से निवेदन है कि सहयोग का हाथ बढ़ाये। ये निर्णय कल सम्पन हुए बैठक में हुयी। 

Leave a Reply

Top