You are here
Home > Padhegi Muniya > डॉ ए के सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय लाल चन्द्र सिंह के नाम से INR11000.00 का अंशदान पर जमा कराया

डॉ ए के सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय लाल चन्द्र सिंह के नाम से INR11000.00 का अंशदान पर जमा कराया

" आगमन " द्वारा चलाया  जा रहा  अभियान "पढ़ेगी मुनियाँ " जिसके तहत जरूरतमंद होनहार 21 बेटियों के शिक्षा दीक्षा का जिम्मा समाज के जागरूक जनो के सहयोग से चलाया जा रहा हैं ,इन्ही में से एक बेटी ( सुषमा सोनकर कक्षा 11 ) को शहर के वरिष्ठ रेडिलॉजिस्ट डॉ ए के सिंह ने गोद लेते हुए 11 हजार रुपये का अंश दान संस्था के खाता में जमा कराया। डॉ ए के सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय लाल चन्द्र सिंह के नाम से ये अंशदान पर जमा कराया।

आगमन परिवार आपके इस सहयोग के लिए आपको धन्यवाद करता है।

Leave a Reply

Top