You are here
Home > Padhegi Muniya > श्रीमती नीलम अग्रवाल को उनके ११०००/- के अर्थिः सहयोग के लिए धन्यवाद्

श्रीमती नीलम अग्रवाल को उनके ११०००/- के अर्थिः सहयोग के लिए धन्यवाद्

 

आगमन द्वारा शुरू की गयी 21 बेटियों के शिक्षित करने का अभियान " पढ़ेगी मुनियाँ " को जन समर्थन मिलता नजर आ रहा है , इस अभियान को आर्थिक बल प्रदान करते हुए एक बार फिर संस्था के खाता में ग्यारह हजार रुपये जमा कराया गया। ये धनराशि श्रीमती नीलम अग्रवाल अपनी माँ स्व शैल अगवाल की याद में जमा कराया गया। 
…… संस्था इस पुनीत सहयोग के लिए धन्यवाद करती हैं ,साथ ही अन्य सहयोगियों से आगे आने का निवेदन हैं।

 

agrawal

 

Leave a Reply

Top