You are here
Home > Events > Operation Beti Bachao

Operation Beti Bachao

बेटियों को जन्म से पूर्व मारे जाने के खिलाफ अभियान चला रही आगमन सामाजिक संस्था अपने बेटी बचाओ अभियान में तल्खी लाते हुए अब जनजागरण के साथ ही उन भ्रष्ट प्रतिष्ठानों और डाक्टरों के खिलाफ विगुल फुंकने जा रही हैं जो अपने नियत काम से हटकर भ्रूण हत्या जैसे घृणित काम को बढ़ावा दे रहे हैं।  " आपरेशन बेटी बचाओ " के नामं से चलने वाली इस अभियान के पहले चरण में उन प्रतिष्ठान के संचालक और डाक्टर से गांधीगिरी के माध्यम से भ्रूण ह्त्या न करने का निवेदन करेगा , परिणाम न आने पर अभियान के दूसरे चरण में इन पर कानूनी दायरों के तहत वैधानिक कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारीयों पर दवाव बनाया जाएगा । आगमन का मानना हैं कि जैसे भी हो भ्रूण ह्त्या काशी में नहीं होने दिया जायेगा।  अभियान की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित एक क्लिनिक से रविवार 22 मई 16 को प्रातः दस बजे से किया जाएगा।

Leave a Reply

Top