You are here
Home > Ayegi Muniya Bachayenge Muniya > Aagaman Chala Nagepur

Aagaman Chala Nagepur

 शहरो के बाद अब गावं में भी सामजिक संस्था आगमन बेटी बचाने के सन्देश यात्रा जनजागरण का शुरुआत किया , जिसके तहत आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे आदर्श गाँव नागेपुर पहुँची । आगमन ने ग्रामीणों एवं सदस्यों के संग प्रभात फेरी निकालने के बाद जादूगरी के माध्यम से बेटी को गर्भ में न मारने की सन्देश दिया ,साथ ही गावं की पाँच प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित करते हुए उपहार भी प्रदान किया गया । आयोजन का समापन उपस्थित गामीणों को भ्रूण हत्या न करने के शपथ दिलाने से हुआ।

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोद लिया गांव नागेपुर आज सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ ही  बेटी बचायो के नारों से गुलजार हुआ।  सामाजिक संस्था आगमन के पहल पर पहले गांव की बेटियों संग आगमन के सदस्यों ने पुरे गाँव में पदयात्रा के जरिये लोगो को जागरूक किया और लोगो से लैंगिक असमानता दूर करने की अपील की पदयात्रा के बाद जादूगर ने अपने जादूगरी के माध्यम से लोगो को बेटियों का महत्त्व समझाया। संस्था की ओर से बेटियों के हौसला अफजाई के लिए गांव के पाँच प्रतिभावान बेटियों का सम्म्मान किया गया। आगमन ने जादू का लुफत उठाने पहुंचे पुरे गांव को भ्रूण ह्त्या रोकने की शपथ भी दिलाई। सम्मानित बेटियों में गूंजा,सितारा,नंदनी,अंजलि और रबिना रही गाँव के प्रधान पारस नाथ राजभर को भी सम्मानित किया गया।

आगमन चला नागेपुर

« of 2 »

Leave a Reply

Top