Mahajyot Yatra Ayegi Muniya Bachayenge Muniya Save Girl Child Uncategorized by aagadmin - April 10, 2016May 26, 20160 आगमन द्वारा जनजागरण अभियान के अगले आयोजन के रूप में पेट में पल बढ़ रही बेटियों के रक्षार्थ अनन्त शक्ति को याद किया गया। जगत जननी माँ अब्बे को समर्पित नवरात्र के पवित्र मौके पर " आगमन " दुर्गाकुण्ड स्थित माँ कुष्मांडा के दरवार में 11 नारियल के बलि एवं आरती के उपरान्त सैकड़ों बेटियों संग " महा ज्योत यात्रा " निकाल कर अस्सी घाट पहुंचे जहाँ माँ गंगा की आरती कर अजन्मी बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी। इस यात्रा में कई स्कूल की छात्राए, शिक्षक व प्रधानाध्यापिकाएं शामिल हुईं | यात्रा की शुरुआत आमंत्रित जनमानस सहित बेटियों द्वारा भ्रूण ह्त्या रोकने की शपथ लेने के साथ किया गया|। डमरू वादन और सन्देश युक्त झंडे यात्रा की आकर्षण रहीं, साथ ही पूरे रस्ते हम बेटी बचाओ व भ्रूण हत्या पाप है जैसे नारे लगाते हुए असी घाट तक पहुचे । घाट पहुच कर हमने आपने कार्यक्रम का समापन गंगा आरती कर के किया व सभी को बेटियों की इस समाज में जरूरत व अहमियत के बारे में बताया गया| « ‹ of 2 › » Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Send email Mail 0 Total Shares