Maa Tujhe Salaam Ayegi Muniya Bachayenge Muniya Save Girl Child Uncategorized by aagadmin - April 7, 2016May 26, 20160 अपने लक्ष्य प्राप्ति के लगातार करीब पहुंच रही काशी की बेटी सोनी चौरसिया कत्थक नृत्य में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए सोमवार से अभियान जारी रखा है। लैंगिक अनुपात को बनाये रखने के लिए अभियान चला रही " आगमन सामजिक संस्था " के दो दर्जन सदस्यों की टीम सोनी को नैतिक समर्थन देने और उसके हौसला अफजाई के लिए रोहनिया स्थित ज़ी स्कूल पहुँचीं| आगमन सदस्यों ने उनकी माता व गुरु का सम्मान किया साथ ही सोनी की सफलता के लिए आदि शक्ति से प्रार्थना करी| बताते चले की कल से शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र की शुरुआत हो रही है 124 घंटे नृत्य का लक्ष्य लिए काशी का मान विश्व पटल पर रखने की राह में निकली काशी की बेटी सोनी चौरसिया को बल प्रदान करने के लिए संस्था नवरात्री में माँ आदि शक्ति की पूजा करेगी ताकि माँ काशी की बेटी सोनी को अपने मंजिल में सफल होने के लिए शक्ति प्रदान करे। आगमन उन माताओं को हमेशा सम्मानित व प्रोत्साहित करती रही है जो बेटियों को बाद चढ़ कर मान व प्यार देतीं है व ज़िन्दगी में कुछ हासिल करने व समाज में अपना एक स्थान बनाने के लिए प्रेरित करतीं हैं| हमारा मानना है की समाज में बेटी का सम्मान तभी होगा जब उसके घर में भी उसका सम्मान हो| इस कार्यक्रम के पूर्व ३ अप्रैल 2016 को संस्था ने सोनी के इस 124 घंटे नृत्य के संघर्ष के शुरू होने से पहले माँ गंगा के चरणों में दीप अर्पण कर व सोनी से पूजा करा के उसकी सफलता की कामने की थी व माँ से उसकी जीत के लिए आशीष मांगी थी| यह पूजा गंगोत्री सेवा समिति के पर्यवेक्षण में आयोजित की गयी थी| Share on Facebook Share Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Send email Mail 0 Total Shares