You are here

Suno Meri Awaz

वाराणसी के विजया तिराहे का नजारा आज पुरे दिन लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा वहाँ से गुजरने वाले सभी राहगीर और माल में मस्ती करने आये लोग हर किसी की निगाहें दो पल के लिए ही सही लेकिन तिराहे पर टीकी रहटी थी इसकी वजह बनी सामाजिक संस्था आगमन द्वारा आयोजित बेटी बचाने का अनोखा जन जागरण अभियान सुनो मेरी आवाज……. । संस्था के इस अनोखे प्रयास ने कुछ को अपने और खींचा तो कुछ अपने कदमो पर विराम लगाये अपनी सहभागिता निभायी। संस्था द्वारा बेटी बचाने का यह अनोखा प्रयास सबको खूब पसंद आया।

सामाजिक संस्था आगमन ने एक बार फिर नए अंदाज में समाज में बेटी बचाने का अलख जगाने का प्रयास किया। सुनो मेरी अावाज…… नामक आयोजित इस जन जागरण अभियान में वाराणसी के भेलूपुर स्थित विजया तिराहे को रंग विरंगे कपड़ो के साथ ही भ्रूण ह्त्या रोकने के सन्देश युक्त बैनर , तख्ती और पोस्टर के माध्यम से आकर्षण स्वरूप दिया इसके साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से बेटी बचाने से जुडी गीत और सन्देश प्रसारित किया गया जो पुरे दिन राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम की शुरुवात समाज के अलग अलग वर्गों से जुड़े प्रबुद्ध जानो ने उपस्थित जनो को भ्रूण ह्त्या रोकने के शपथ दिलाकर शुरू किया। जो विभिन्न माध्यमो से रात आठ बजे तक चलेगी।

Leave a Reply

Top