You are here
Home > Ayegi Muniya Bachayenge Muniya > अब तो बस करिये डॉक्टर साहब

अब तो बस करिये डॉक्टर साहब

"अब तो बस करिये डॉक्टर साहब …… वाहन सन्देश यात्रा –


जहाँ एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कर रहे थे वही दूसरी और उन्ही के संसदीय क्षेत्र काश के सोनारपूरा चौराहे पर उन्ही के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ को बल देने के लिए सामाजिक संस्था आगमन ने बस भी करो डॉक्टर साहब यात्रा नामक वाहन सन्देश यात्रा के माध्यम से चंद भ्रष्ट्र डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने का विगुल फुंका । आगमन संस्था का मानना हैं कि चंद डाक्टर भ्रूण ह्त्या को रोकने में बाधक हैं जो रुपये के लालच से हर रोज गर्भ में बेटी पहचान कर उनकी ह्त्या करा रहे हैं संस्था उन नासमझ डाक्टरों के खिलाफ पहले जन जागरूकता के माध्यम से फिर न्याय सहमत उपायों से उनका सार्वजनिक विरोध करेगा । ी

आगमन संस्था जो वर्ष 2001 से लगातार बेटी बेटा के असंतुलन के खाई को कम करने के प्रयास में लगी है एक बार फिर "अब तो बस करिये डॉक्टर साहब …… वाहन सन्देश यात्रा सोनारपुरा चौराहे से संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने भ्रूण ह्त्या रोकने के शपथ के साथ शरुआत हुई । डॉक्टर जिन्हे भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इन्ही धरती के भगवान माने जाने वाले डॉक्टरो में कुछ डॉक्टर मात्र चंद रुपयो के लालच में हर रोज गर्भ में बेटी की पहचान कर उनकी हत्या कर देते है 2001 से समाज में कन्या भ्रूण ह्त्या पर काम कर रही सामाजिक संस्था आगमन ने उन नासमझ डाक्टरों के खिलाफ मुहीम की शुरुआत की है जिसके तहत संस्था ने बस भी करो डॉक्टर साहब यात्रा नामक वाहन सन्देश यात्रा के जरिये उन डॉक्टरों के खिलाफ मुहीम चलाने की शुरुआत की है। सड़को पर 500 वाहनो के काफिले के सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज के साथ सड़को पर उतरे आगमन के लोगो ने हाथो में झंडे और तख्ती के साथ भ्रष्ट डॉक्टरों के खिलाफ डॉक्टर साहब चेतो चेतो लिंग परीक्षण बंद करो , आगमन ने ठाना है बेटी को बचना है नारो के साथ आवाज बुलंद की। ये वाहन सन्देश यात्रा सोनारपुरा से गोदौलिया चौक मैदागिन कवीरचौरा लहुराबीर चेतगंज होते हुए गिरजाघर तक पहुंच के समाप्त हुआ ।

« of 2 »

Leave a Reply

Top