You are here

Divyang Yatra

पिछले साल 24 जनवरी को हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बेटी बचाने का सन्देश दिया था साथ ही देशवासियो से इस दिन को बेटी दिवस के रूप मे मनाने की अपील भी की थी इसी के तहत वर्ष2001 से कन्या भ्रूण ह्त्या पर पूर्ण विराम लगाए जाने पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था आगमन ने एक बार फिर समाज को कन्या भ्रूण ह्त्या से बचने का सन्देश देने के उद्देश्य से " दिव्यांग बेटी बचाओ यात्रा " का आयोजन किया।
अपने सन्देश यात्रा में इस बार संस्था ने दृष्टिहीन दिब्यांगो से समाज में फैली भ्रूण ह्त्या के मानसिकता को बदलने का सन्देश दिलाया। दुर्गाकुण्ड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के छात्रों के सहयोग निकाली गयी इस यात्रा की शरुआत संस्था के सचिव डॉ संतोष ओझा ने भ्रूण ह्त्या से बचने की शपथ से शुरू कराया|
श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय से शुरू इस यात्रा में करीब १०० दिव्यंग सम्मलित हुए, यात्रा अंध विद्यालय से शुरू हो कर आनंद पार्क से होकर रविन्द्रपुरी का चक्कर लेते हुए वापस अंध विद्यालय पैर ही ख़त्म हुई|
सारे रास्ते ये दिव्यांग लोगों से बेटी को बचने की अपील करते चले, उन्होंने लोगों को कन्याओ की इस समज में क्या अहमियत है यह भी बताया | खुद नेत्रहीन होते हुए भी इन बच्चो ने समाज के सभी लोगों की आखें खोलने की कोशिश की, कि हमारे दुनिया और समाज अगर कन्या विहीन हो गया तो सारे सृष्टि को खतरा हो जायेगा|

« of 2 »

Leave a Reply

Top