You are here
Home > Events > कन्या भ्रूण ह्त्या निषिद्ध क्षेत्र / लिंग चयनित गर्भपात निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग

कन्या भ्रूण ह्त्या निषिद्ध क्षेत्र / लिंग चयनित गर्भपात निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग

 समाज में बढ़ते असुरक्षा की भावना और अपने हित के बशीभूत आज कुछ स्वार्थी जन अपने घर में बेटी के पैदा न होने देने की भरसक कोशिश कर रहे हैं ये भूल जा रहे हैं कि ईश्वर की नायब तौफा के इस अनादर से पूरी सृष्टि ही समाप्त हो जायेगी। ईश्वर के इस नायाब तोहफे को समाज के बीच लाने में  निरन्तर प्रयासरत सामाजिक संस्था आगमन अपने अभियान के अगले क्रम में काशी को  कन्या भ्रूण ह्त्या निषिद्ध क्षेत्र/ लिंग चयनित गर्भपात निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रही हीं जिसके संदर्भ में कल 4 जून 2016 दिन शनिवार को रविंद्रपूरी स्थित नरेंद्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय में केंद्रीय पर्यटक राज्य मंत्री महेश शर्मा को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित मांग- पत्र सौप अपने प्रधानमंत्री से काशी को कन्या भ्रूण ह्त्या निषिद्ध क्षेत्र / लिंग चयनित गर्भपात निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगी ।  

    आपसे निवेदन हैं कि पूर्व की भाँति समाज हित से जुड़ीं इस गम्भीर मुद्दे पर सहयोग देने का कष्ट करे । संस्था आपका आभारी हैं। 
 

दिनांक – 4 जून 2016 

समय  –  दोपहर 12. 30  

स्थान – रविंद्रपुरी चौराहे से जनसम्पर्क कार्यालय तक पदयात्रा 

 

Leave a Reply

Top