You are here
Home > Banner > Patang Utsav

Patang Utsav

मस्ती और परम्परा निर्वहन संग समाज को बेटियों के महत्त्व से रूबरू कराने और भ्रूण ह्त्या के खिलाफ लोगो को जागरूक करने के लिए एक बार फिर सामाजिक संस्था आगमन ने अनोखी पहल की है जिसके तहत धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में इस मकर संक्रांति पर संस्था आसमान में उड़ने वाले रंगबिरगे पतंग के जरिये लोगो को बेटी बचाने का सन्देश दे रही है।

Leave a Reply

Top