You are here
Home > Banner > Anaj Seva

Anaj Seva

मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्त्व है और यदि अन्न दान जरुरतमंदो को किया जाए तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती । इसी सेवा भाव के तहत भ्रूण ह्त्या रोकने की अलख जगा रही सामाजिक संस्था आगमन लगभग 400 जरूरतमंद लोगो को 10 -10 किलो खाद्य सामग्री जिसमे आटा,चावल,दाल,घी ,तेल सहित अन्य जरूरत की चीजे है उनका वितरण शहर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में किया गया। भेलूपुर स्थित संस्था के कैम्प कार्यालय से अनाज सेवा अभियान की शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Top